- खामियां सुधारने की दी चेतावनी
बिधूना, औरैया। पुलिस अधीक्षक औरैया सुनीति ने औरैया महिला थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। एसपी ने कार्यालय के दस्तावेजों का रखरखाव व साफ-सफाई भी परखी और खामियां पाकर उन्हें जल्द दुरुस्त करने की हिदायत भी दी। पुलिस अधीक्षक सुनीति ने औरैया के महिला थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। उन्हें कार्यालय के अभिलेखों का अवलोकन करने के साथ उनके रखरखाव की भी व्यवस्था परखी पुलिस अधीक्षक ने थाने की साफ-सफाई का भी निरीक्षण किया और खामियां पाकर नाराजगी जताते हुए खामियां शीघ्र सुधार के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक के इस निरीक्षण के दौरान महिला थाना अध्यक्ष संगम भदौरिया मौजूद रहीं।
Loading...