अशाेक यादव, लखनऊ। एसजीपीजीआई में नर्सों ने आज क्रमिक अनशन स्थगित कर दिया। नर्सों ने यह कदम शासन व एसजीपीजीआई प्रशासन द्वारा दिये गये आश्वासन के बाद उठाया है। दरअसल, एसजीपीजीआई की नर्सों ने बिगत 20 जून से ही अपनी मांगों को लेकर क्रमिक अनशन शुरू किया था। लेकिन जैसे ही एसजीपीजीआई प्रशासन को इस बात की जानकारी हुयी,तत्काल नर्सों की मांगों को जल्द से जल्द पूरा कराने का आश्वासन दिया। जिसके बाद नर्सों ने क्रमिक अनशन आज स्थगित कर दिया है।
नर्सिंग स्टाफ एसोसिएशन की अध्यक्ष सीमा शुक्ला ने बताया है कि अनशन और आगे के कार्यक्रम को एक महीने के लिए बढ़ाया गया है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने नर्सिंग युनियन और अन्य कर्मचारियों की मांगो को संज्ञान में लिया,साथ ही जल्द मांगों को पूरा करने के आदेश भी दिये हैं, इसी के तहत एसजीपीजीआई प्रशासन ने भी नर्सों की मांगों को जल्द से जल्द पूरा कराने का आश्वासन दिया है। नर्सिंग स्टाफ एसोसिएशन की अध्यक्ष ने साफ तौर पर कहा कि यदि नर्सों की मांगे एक महीने के भीतर नहीं पूरी होती हैं,तो उसके बाद नर्सिंग स्टाफ एसोसिएशन आगे की रणनीत पर कार्य करेगा।
दरअसल एसजीपीजीआई में कार्यरत नर्स बीते लंबे समय से कैडर पुनर्गठन, संवर्ग के नये पदनाम को जल्द से जल्द लागू करने, खाली पड़े पदों पर भर्ती करने समेत अन्य मांगों को पूरा करने की अपील कर रही थी। लेकिन कई साल बीत जाने के बाद भी नर्सों की इन मांगों को पूरा नहीं किया गया है।