एसएसपी आगरा बबलू कुमार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उनके कुछ सगे संबंधियों में संक्रमण निकला है। एसएसपी ने खुद ट्वीट कर संक्रमण की जानकारी दी और अपने संपर्क में आए लोगों से प्रोटोकॉल फॉलो करने की अपील की है।
आपको बता दें कि एसएसपी बबलू कुमार के कोरोना संक्रमित निकलने पर उनका स्टाफ भी 48 घंटे के आइसोलेशन में चला गया है। डीएम प्रभु एन सिंह ने भी उनके साथ कई मौकों पर शासकीय कामों में प्रतिभाग किया था। इसलिए डीएम भी अपनी जांच जल्द कराएंगे। एसएसपी के स्टाफ की जांच भी कराई जा रही है।