नई दिल्ली। भारतीय हॉकी टीम ने एशिया कप हॉकी 2022 सुपर-4 के अपने पहले मैच में जापान पर शानदार जीत हासिल की। टीम इंडिया ने जापान को 2-1 से हरा दिया। इससे पहले ग्रुप मैच में जापान ने टीम इंडिया को 2-5 से मात दी थी।
इस जीत के साथ भारत ने जापान से बदला पूरा कर लिया। भारत की ओर से मंजीत (8वें मिनट) और पवन राजभर (35वें मिनट) ने गोल दागे। वहीं जापान की ओर से इकलौता गोल तकुमा निवा ने मैच के 18वें मिनट में किया।
गौरतलब है कि लीग मैच में जापान ने भारत को 5-2 से शिकस्त दी थी। जापान ने लीग स्टेज में अपने तीनों मैच जीते थे और वह पूल-एमें टॉप पर रही थी। वहीं भारत और पाकिस्तान दोनों के ही चार अंक थे, लेकिन मौजूदा चैम्पियन भारत ने बेहतर गोल अंतर के कारण अगले दौर में जगह बनाई।
भारत का अगला मैच मलेशिया से
भारत के अलावा सुपर-4 स्टेज में जापान, साउथ कोरिया और मलेशिया ने जगह बनाई है। ये सभी टीम एक-दूसरे से एक-बार भिड़ेंगी, जिसके बाद टॉप दो टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय टीम अब अपने अगले मुकाबले में रविवार को मलेशिया का सामना करेगा।