ब्रेकिंग:

एलओसी और इंटरनेशनल बॉर्डर पर गोले बरसा रहा है पाकिस्तान, सेहरी और इफ्तारी भी ढंग से नहीं करने दे रही पाक सेना


जम्मू। एल ओ सी तथा इंटरनेशनल बॉर्डर पर रहने वाले लाखों निवासियों का जीना मुहाल कर दिया है पाक सेना ने जो पिछले कई दिनों से गोले बरसा रही है। उसने आज भी अपनी बंदूकों तथा तोपों के मुंह को खुला रखा है। शुक्रवार तड़के पाकिस्तान ने कश्मीर के पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में एल ओ सी के पास संघर्ष विराम का उल्लंघन किया।इस दौरान पाक सेना की तरफ से छोटे हथियारों से गोलीबारी की गई, साथ ही मोर्टार भी दागे गए। सेना ने भी इसकी जवाबी कार्रवाई की। इसके कुछ देर बाद राजोरी जिले के नौशेरा सेक्टर में भी संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया। सेना लगातार इसकी जवाबी कार्रवाई कर रही है।भारतीय सेना के जवानों ने जैसे ही जवाबी कार्रवाई शुरू की, पाक सेना रिहायशी क्षेत्रों को निशाना बनाकर गोलाबारी शुरू कर दी। गोलाबारी के समय रोजा आरम्भ करने की तैयारी चल रही थी। लोग किसी तरह अपनी जान बचाने में जुट गए। भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में पाक सेना की कुछ चौकियों को भी नुकसान पहुंचा है, लेकिन पाक सेना लगातार गोलाबारी जारी रखे हुए है, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पाक सेना कई दिनों से रोजा इफ्तारी और सुबह सेहरी के समय गोलाबारी कर रही है, जिससे लोग रमजान माह में सही तरीके से इबादत भी नहीं कर पा रहे हैं।वहीं, आइबी से सटे कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में पाक रेंजर्स ने देर रात चक चंगा व छन्न टांडा गांवों को निशाना बनाकर गोलियां बरसाई, जो लोगों के घरों के उपर से गुजर गई, जिससे कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) के जवानों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया। हर रोज की तरह ग्रामीण गोलाबारी की आशंका से पहले ही बंकरों में चले गए थे।

Loading...

Check Also

संविधान की शपथ लेकर असंवैधानिक कार्य करना लोकतंत्र के लिए घातक – राम गोविंद चौधरी

लोकतांत्रिक व्यवस्था में सुधार की गुंजाइश या संविधान के नाम पर सिर्फ हंगामा खड़ा कर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com