ब्रेकिंग:

एयर मार्शल एपी सिंह, एओसी-इन-सी सेंट्रल एयर कमांड ने वायु सेना स्टेशन गोरखपुर का दौरा किया


सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / गोरखपुर :
एयर मार्शल एपी सिंह, एवीएसएम, एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, मध्य वायु कमान, भारतीय वायु सेना और श्रीमती सरिता सिंह, अध्यक्ष वायु सेना परिवार कल्याण संघ (क्षेत्रीय) 10 नवंबर 2022 को दो दिवसीय निरीक्षण दौरे पर वायु सेना स्टेशन गोरखपुर पहुंचे। उनका स्वागत एयर कमोडोर अनीश अग्रवाल वीएसएम, एयर ऑफिसर कमांडिंग एयर फोर्स स्टेशन गोरखपुर और श्रीमती शिल्पा अग्रवाल, प्रेसीडेंट अफवा (लोकल) ने किया।

आगमन पर एयर मार्शल एपी सिंह ने गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया। उन्होंने स्टेशन की परिचालन तैयारियों का निरीक्षण किया। एयर मार्शल एपी सिंह ने स्टेशन के वायु योद्धाओं को संबोधित किया और उन्हें अच्छा प्रदर्शन जारी रखने और देश की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का आह्वान किया। उन्होंने स्टेशन और सह इकाइयों के कर्मियों के साथ बातचीत की।

श्रीमती सरिता सिंह ने ‘उम्मीद विद्या किरण’ प्ले स्कूल सहित विभिन्न अफवा उपक्रमों का दौरा किया और वायु संगिनियों से भी बातचीत की। उन्होंने वायु सेना परिवार कल्याण संघ द्वारा वायुसेना स्टेशन गोरखपुर में की गई कल्याणकारी गतिविधियों की सराहना की।

Loading...

Check Also

रतन टाटा : एक बेमिसाल व्यक्तित्व, वास्तविक भारत रत्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : सुप्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा का बुधवार रात मुंबई के ब्रीच …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com