सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / गोरखपुर : एयर कमोडोर मनीष सहदेव ने 26 दिसंबर 2022 को वायुसेना स्टेशन गोरखपुर की कमान संभाली। उन्होंने एयर कमोडोर अनीश अग्रवाल विशिष्ट सेवा मेडल से कमान संभाली।
एयर कमोडोर मनीष सहदेव को जून 1992 में भारतीय वायु सेना के फाइटर स्ट्रीम में कमीशन किया गया था। वह राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, TACDE, DSSC, वेलिंगटन और NDC के पूर्व छात्र हैं। वायु अधिकारी के पास 2500 घंटे से अधिक का उड़ान अनुभव है। तीस से अधिक वर्षों के अपने करियर में, उन्होंने विभिन्न निर्देशात्मक, कमांड और स्टाफ नियुक्तियों को संभाला है। उन्होंने भारत और विदेशों में कई अंतर्राष्ट्रीय वायु अभ्यासों में भी भाग लिया है।