लखनऊ। अगर आप एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में नौकरी करना चाहते हैं तो ये आपके लिए एक बेहतरीन मौका हो सकता है। दरअसल एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने जूनियर एग्जीक्यूटिव के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर आवदेन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट aai.aero पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
बता दें इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है। 15 जून 2022 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 जुलाई 2022 तक चलेगी। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 400 से अधिक पदों पर नियुक्ति की जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता
अगर शैक्षणिक योगयता की बात करें तो किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से भौतिकी और गणित के साथ B.Sc होना या किसी भी ब्रांच में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवार के पास 10+2 मानक के स्तर की बोली जाने वाली और लिखित अंग्रेजी दोनों में न्यूनतम प्रवीणता होनी चाहिए।
जूनियर एग्जीक्यूटिव के पदों पर चयनित होने वाले आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 40000 से 140000 रुपये सैलरी दी जाएगी।
उम्र सीमा
इस पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 14.07.2022 तक अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु में छूट दी जाएगी।