अपने फैन्स को यूनीक व्वॉइस एक्सपीरिएंस देने के लिए एमेजॉन एलेक्सा ने बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन के साथ साझेदारी की घोषणा की।
एमेजॉन एलेक्सा टीम बिग बी के साथ मिलकर काम करेगी और उनकी आवाज को कैद करते हुए कस्टमर्स के लिए एक नया व्वॉइस एक्सपीरिएंस लाने का प्रयास करेगी।
इसके तहत एमेजॉन एलेक्सा अपने कस्टमर्स को जोक्स, वेदर, शायरी, मोटिवेशनल कोट्स और अन्य चीजें उपलब्ध कराएगा। एमेजॉन इंडिया के कंट्री लीडर फॉर एलेक्सा पुनीष कुमार ने कहा है कि बिग बी की आवाजा एलेक्सा डिवाइसेज पर अगले साल तक उपलब्ध हो जाएगी।
एलेक्सा अमेरिका में कई सेलीब्रिटीज की आवाज का उपयोग करता है। इनमें सैमुएल जैकसन प्रमुख हैं लेकिन भारत में पहली बार किसी बॉलीवुड हस्ती की आवाज का उपयोग होने जा रहा है