अशाेक यादव, लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने एमएलसी चुनाव के लिए 18 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है। सपा ने लखनऊ-उन्नाव सीट से जहां सुनील सिंह साजन को टिकट दिया है तो वहीं इदयवीर सिह को मथुरा-एटा-मैनपुरी सीट से उम्मीदवार बनाया है। सपा ने 18 में से 14 प्रत्याशी यादव उतारे हैं।
सपा ने यादव उम्मीदवारों पर अपना खास भरोसा जताया है। सपा ने जहां बाराबंकी से राजेश यादव को टिकट दिया है तो वहीं जौनपुर से मनोज कुमार को तो वहीं वाराणसी से उमेश कुमार को टिकट दिया है तो वहीं पीलीभीत-शाहजहांपुर सीट से अमित यादव, प्रतापगढ़ से विजय बहादुर यादव, आगरा-फिरोजाबाद से दिलीप सिंह को टिकट दिया है।
इसके अतिरिक्त गोरखपुर-महाराजगंज सीट से रजनीश यादव को तो वबीं झांसी जालौन ललितपुर से श्याम सुंदर सिंह को टिकट दिया है। इसके अतिरिक्त बस्ति-सिद्धार्थनगर सीट से संतोष यादव तो वहीं रायबरेली से वीरेंद्र शंकर सिंह को टिकट दिया हैष वहीं फैजाबाद से हीरालाल यादव तो वहीं आजमगढ़-मऊ सीट से राकेश कुमार यादव को टिकट दिया है। इसके अतिरिक्त रामपुर बरेली से मसकूर अहमद को टिकट देकर अपना उम्मीदवार बनाया है।