बिधूना, औरैया। दिबियापुर एनटीपीसी की सी.एस.आर. नीति के अंतर्गत औरैया परियोजना द्वारा सोमवार को ग्राम सींगनपुर में ग्रामवासियो एवं बच्चों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसका शुभारम्भ दिवाकर कौशिक, परियोजना प्रमुख (औरैया) द्वारा वरिष्ठ अधिकारीयों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में किया गया। साथ ही एनटीपीसी स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा विशेषज्ञों के द्वारा मरीजों के स्वास्थ्य की जाँच कर सभी को आवश्यक निशुल्क दवाइयाँ वितरित की गयी तथा स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक निर्देश दिये गये। इस स्वास्थ्य शिविर से सिंगनपुर गाँव एवं आस-पास के 335 मरीजों ने अपने स्वास्थ्य की जाँच कराई एवं शिविर से मिलने वाली सेवाओं का लाभ प्राप्त किया।
Loading...