औरैया। कोतवाली क्षेत्र के हाईवे रोड बाबा होटल के समीप सोमवार की रात 5 लोग एक साथ नाला के समीप बैठकर शराब पी रहे थे, तभी वह लोग नशे की हालत में नाला में गिरकर घायल हो गये।घायलावस्था में उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। थाना अयाना क्षेत्र के ग्राम भासौन में गत 16 फरवरी को बारात आई हुई थी। अगले दिन बारात की विदा के बाद कन्या पक्ष के यहां कुछ रिश्तेदार रुके हुए थे। 18 फरवरी की रात निजी चार पहिया गाड़ी से वह लोग औरैया शराब लेने आए हुए थे। रात करीब साढे 10 बजे जब राजू पुत्र मुन्नू 30 वर्ष , हीरो पुत्र मुन्नू 27 वर्ष निवासीगण कस्बा थाना वेला एवं दिनेश पुत्र बड़े लाल 29 वर्ष निवासी ग्राम दखलीपुर फफूंद एवं सरवेन्द 28 वर्ष पुत्र श्रीराम व ऋषि 25 वर्ष पुत्र धनीलाल निवासीगण ग्राम भासौन थाना अयाना स्थानीय हाईवे रोड बाबा होटल के समीप नाला के पास शराब पी रहे थे। तभी वह लोग नशा की हालत में नाला में गिर पड़े। जिस पर उनकी चीख-पुकार सुनकर पास पड़ोस के लोग दौड़ पड़े और घायलों को 50 शैय्या युक्त जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर उनका इलाज चल रहा था।
Loading...