अशाेक यादव, लखनऊ। यूपी में कोरोना के मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है। राज्य में बीते 24 घंटों में कोरोना के 236 नए पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। वहीं 152 लोग ठीक होकर कोरोना मुक्त भी हुए हैं। इस समय कुल एक्टिव केस 1087 हैं।
33 करोड़ 21 लाख से अधिक कोविड टीकाकरण के साथ ही 18 से अधिक आयु की पूरी आबादी को टीके की कम से कम एक डोज लग चुकी है, जबकि 94 फीसदी से अधिक वयस्क लोगों को दोनों खुराक मिल चुकी है।
इसके अलावा 15-17 आयु वर्ग के 98.50 फीसदी किशोरों और 12 से 14 आयु वर्ग के 91.44 फीसदी से अधिक बच्चों को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है।