अशाेक यादव, लखनऊ। पियानिस्ट लिडियन नाधस्वरम भले ही महज 14 साल के हैं, लेकिन अपनी कला में वह बेहद पारखी हैं। ऑस्कर विजेता महान संगीतज्ञ एआर रहमान द्वारा प्रशिक्षित लिडियन अब एक हिंदी फिल्म ‘अटकन चटकन’ को पेश कर रहे हैं, जिसमें मुख्य भूमिका में अभिनय करने के साथ वह एक्टिंग में अपना डेब्यू कर रहे हैं।
लिडियन ने कहा, “एआर रहमान अंकल मेरी जिंदगी के सबसे बड़े सपोर्ट हैं।
उन्होंने मुझे बेहद प्रेरित किया और मुझे सलाह दी। वह मेरी प्रेरणाओं में से एक हैं।
‘अटकन चटकन’ पूरी फिल्म देखी और बताया कि वह फिल्म को दुनिया के सामने लाएंगे।
उन्होंने चेन्नई के एक म्यूजिक कॉलेज में मेरे लिए अभिवादन समारोह भी किया।
वह इतने अच्छे हैं।”
चेन्नई से ताल्लुक रखने वाले ये चाइल्ड पियानिस्ट पिछले साल अमेरिकी रिएलिटी शो ‘द वर्ल्ड्स बेस्ट’ में जीत हासिल कर सूर्खियों में आए थे, बाद में उन्होंने ‘द एलेन डीजेनेरेस शो’ में भी हिस्सा लिया था।
फिल्म ‘बेलबॉटम’ की शूटिंग के लिए स्कॉटलैंड रवाना हईं वाणी कपूर
उन्होंने पुरानी बातों को याद करते हुए बताया, “शो को जीतना एक यादगार अनुभव है।
इसमें अलग-अलग देशों से कई प्रतिभागी थे और उनके सामने परफॉर्म करने का अनुभव काफी शानदार था।
यह बेहद चुनौतीपूर्ण भी था।
इसके बाद एलेन के शो में जाने का मौका मिलना किसी सपने के सच होने जैसा था।”
अपनी इस डेब्यू फिल्म में लिडियन, गुड्ड का किरदार निभा रहे हैं। 12 साल का गुड्ड चाय देने का काम करता है, लेकिन उसमें अलग-अलग चीजों से नई धुन बनाने का एक जुनून है।
फिल्म के लिए हिंदी सीखना लिडियन के लिए थोड़ा मुश्किल रहा, उन्होंने इस बात को स्वीकारा।
लिडियन ने बताया, “हिंदी मेरी मातृभाषा नहीं है।
तेलुगू मेरी मातृभाषा है इसलिए हिंदी में बात करना थोड़ा मुश्किल रहा, लेकिन फिल्म की पूरी टीम ने मुझ संग एक परिवार के सदस्य की तरह से बर्ताव किया और हिंदी सीखने में मेरी काफी मदद की।”
‘अटकन चटकन’ को 5 सितंबर जी5 पर प्रसारित किया जाएगा।