ब्रेकिंग:

एआईसीटीई ने दी ढाई लाख छात्रों को राहत, ऑनलाइन होगी बीटेक छात्रों की इटर्नशिप

अशाेेेक यादव, लखनऊ। कोरोना संक्रमण को देखते हुए अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद एआईसीटीई ने प्रदेश के ढाई लाख से अधिक छात्रों को बड़ी राहत दी है।

लॉक डाउन में बीटेक छात्रों को अब अपनी इटर्नशिप के लिए कंपनी के चक्कर नहीं काटना पड़ेंगे बल्कि छात्रों को अपनी इटर्नशिप ऑनलाइन करना होगी।

संस्थानों को छात्रों को अपने यहां चल रहे प्रोजेक्ट में लगाकर इंटर्नशिप पूरी कराना होगी। कोरोना महामारी के चलते एआईसीटीई ने इटर्नशिप के नियमों को बदल दिया है।

डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय से सम्बद्ध 750 से अधिक संस्थानों में पढ़ने वाले सभी बीटेक छात्रों के लिए किसी कंपनी में एक महीने की इंटर्नशिप करना अनिवार्य है। इसके लिए छात्र रेलवे, आरडीएसओ समेत कई बड़ी कंपनियों के दरवाजे खटखटाते थे।

जानकारों की मानें तो पिछले साल तक तीसरे व चौथे वर्ष के छात्रों को ही इंटर्नशिप करना होती थी लेकिन इस सत्र से दूसरे व तीसरे वर्ष के छात्रों के लिए इंटर्नशिप अनिवार्य कर दी गई है।

एकेटीयू के डीन यूजी प्रो सुबोध वारिया बताते हैं कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए एआईसीटीई ने छात्रों के लिए ऑनलाइन इंटर्नशिप कर दी है। उन्होंने बताया कि कॉलेजों को निर्देश दिए गए हैं कि वह कंपनी में भेजने के बजाए अपने यहां चल रहे प्रोजेक्ट में छात्रों को जोड़े। 

Loading...

Check Also

ग्रामोदय विश्वविद्यालय का 12वां दीक्षांत समारोह संपन्न, आकर्षण का केन्द्र रही दीक्षांत शोभा यात्रा

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, चित्रकूट : महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय का 12वां दीक्षांत समारोह …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com