मुंबई। बॉलीवुड फिल्म स्टार टाइगर श्रॉफ अपने फैंस को एंटरटेनमेंट का फुल डोज अपनी फिल्म ‘हीरोपंती 2’ से दे रहे है। फिल्म स्टार टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया स्टारर निर्देशक अहमद खान की फिल्म हीरोपंती 2, आज यानि 29 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को देखने का अब दर्शकों का इंतजार हुआ पूरा।
फिल्म का हीरो यानी बबलू राणावत (टाइगर श्रॉफ) एक अम्बिशयस हैकर है, जो बिना परवाह किए लोगो को ऑनलाइन अपने जाल में फंसाकर उनसे ठगी करता है। बबलू को इनाया (तारा सुतारिया) से प्यार होता है, जो कि और इंटरनेशनल डिजिटल जालसाज लैला (नवाजुद्दीन) की बहन है।