ब्रेकिंग:

उ.प्र. भंडारण निगम कर्मियों को पूरा बोनस नगद, सीमा 16,800 रुपये तक

अशाेक यादव, लखनऊ। उ.प्र. राज्य भंडारण निगम ने अपने कार्मिकों की दिवाली धमाकेदार कर दी है। निगम प्रबंधन ने पूरा बोनस नगद देने की घोषणा की है। बोनस की अधिकतम सीमा 16 हजार 800 रुपये निर्धारित किया गया है। वहीं फेस्टिवल एडवांस भी इस बार 20 हजार रुपये देने का फैसला किया गया है।

 यह जानकारी निगम के प्रबंध निदेशक श्रीकांत गोस्वामी ने दी है। उन्होंने बताया है कि निगम में 1398 नियमित तथा 1142 दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी कार्यरत हैं।

सभी दैनिक वेतन भोगी और नियमित कर्मचारियों में जिनका वेतन 20 हजार रुपये तक है उन्हें बोनस का लाभ दिया जाएगा। ऐसे कर्मचारियों की संख्या करीब 1600 होगी। बोनस वितरण पर निगम 02 करोड़ 04 लाख 21 हजार रुपये खर्च करेगा। 

एमडी गोस्वामी ने बताया है कि हर साल त्योहार के समय नियमित कर्मचारियों की मांग पर फेस्टिवल एडवांस दिए जाने की व्यवस्था की जाती है। पिछले वर्ष 10 हजार रुपये फेस्टिवल एडवांस दिया गया था। इस बार यह राशि बढ़ाकर 20 हजार रुपये कर दी गई है।

फेस्टिवल एडवांस की धनराशि कर्मचारी के वेतन से दस माह में काटने का प्रबंध किया गया है। 1398 कर्मचारी इस योजना का लाभ पाने के हकदार हैं। जो भी कर्मचारी मांगेगा उसे फेस्टिवल एडवांस देने का आदेश दिया गया है। 

Loading...

Check Also

बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में 23 आश्रितों को कनिष्ठ सहायक व 01 को चतुर्थ श्रेणी पद पर मिली तैनाती

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में शनिवार को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com