ब्रेकिंग:

प्रदेश सरकार नागरिकों की आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु पूरी तरह प्रतिबद्ध- केशव प्रसाद मौर्य

राहुल यादव, लखनऊ। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण के विरुद्ध उ०प्र०सरकार युद्ध स्तर पर कार्रवाई कर रही है और कोरोना वायरस से लड़ने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ लगी हुई है.

कोरोना वायरस के मद्देनजर प्रदेश में प्रत्येक नागरिक को सरकार द्वारा उनकी आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम किया जा रहा है ।

उन्होंने कहा कि जहां एक ओर कोरोना के विरुद्ध युद्ध लड़ा जा रहा है.

वहीं दूसरी ओर गरीबों व रोज कमाने खाने वाले लोगों को बुनियादी सुविधाओं की पूर्ति हेतु सरकार द्वारा पूरी तत्परता के साथ कार्य किया जा रहा है ।

उन्होंने बताया प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में प्रदेश के अंदर 2 करोड़ 34 लाख किसानों को रू 2000/- प्रति माह की दर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत लाभ प्रदान किया गया है तथा प्रधानमंत्री जनधन योजना अंतर्गत 3 करोड़ 26 लाख पात्र महिला लाभार्थियों को 500/-रूपये प्रत्येक महिला को पहली किस्त के रूप में प्रदान की गई है ।

सरकार द्वारा तथा स्वयंसेवी संगठनों द्वारा कम्युनिटी किचन सेंटरों का संचालन भी पूरी मुस्तैदी के साथ किया जा रहा है ।

रोज कमाने खाने वाले लोगों को लोक निर्माण विभाग/ सेतु निगम/ राजकीय निर्माण निगम के अधिकारियों द्वारा भी जन सहयोग से भोजन सामग्री व राशन सामग्री का वितरण प्रदेश के सभी जिलों में किया जा रहा है ।

उन्होंने बताया कि आज 7299 पौष्टिक भोजन के पैकेट व 3295 राशन सामग्री के पैकेट विभिन्न लोगों को वितरित किए गए।

मौर्य ने बताया कि आज तक लोक निर्माण विभाग /सेतु निगम /राजकीय निर्माण निगम के अधिकारियों द्वारा जन सहयोग से गरीबों को 1,12236 भोजन के पैकेट व 55408 राशन सामग्री के पैकेट वितरित किए गए ।

खाद्य प्रसंस्करण विभाग में की जाय कन्ट्रोल रूम की स्थापना – केशव प्रसाद मौर्य

कम्युनिटी किचन सेंटर बहुत व्यवस्थित तरीके से चलाये जांए तथा जिला प्रशासन के संज्ञान में लाए बिना कोई कम्युनिटी सेंटर संचालित नहीं किया जाएगा।

उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि कम्युनिटी किचेन सेंटरों के संचालन में सामाजिक दूरी बनाये रखने का हर हाल में पालन सुनिश्चित कराया जाए तथा यह भी सुनिश्चित किया जाए कि कम्युनिटी किचन सेंटरों में कोई संदिग्ध व्यक्ति ना पहुंचने पाए।

Loading...

Check Also

दिल्ली में बीजेपी और आप के खिलाफ लहर, कांग्रेस की बनेगी सरकार : अलका लांबा 

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव में कालकाजी से अपनी उम्मीदवारी …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com