नयी दिल्ली। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विकास कार्यों को दिया। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री ने हिंदी में कई ट्वीट करके कहा कि योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश की छवि को बदल दिया है, जो पहले गुंडाराज और पिछड़ेपन के लिए जाना जाता था।
उन्होंने कहा कि अब उप्र की छवि एक अच्छे प्रशासन वाले और समृद्ध राज्य की है। भाजपा पर दोबारा विश्वास जताने के लिए गडकरी ने लोगों को धन्यवाद दिया। एक अन्य ट्वीट में गडकरी ने कहा, ”मणिपुर में लोगों ने भाजपा पर दोबारा भरोसा जताया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की विकासोन्मुख राजनीति को अपनाया। मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह जी को हार्दिक बधाई।”
बृहस्पतिवार को घोषित परिणामों और रुझानों के आधार पर उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में भाजपा का फिर से सत्ता में आना तय माना जा रहा है। गडकरी ने कहा कि गोवा के लोगों ने भी एक बार फिर भाजपा पर भरोसा किया है।