अशाेक यादव, लखनऊ। यूपी की बहुचर्चित और सपा का गढ़ कहलाने वाले रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा सीटों पर बीजेपी ने कमल खिलाया है। भाजपा की इस जीत से अपर्णा बिष्ट यादव काफी खुश नजर आ रही हैं।
सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की बहू और बीजेपी नेता अपर्णा बिष्ट यादव ने ट्वीट कर कहा कि रामपुर एवं आजमगढ़ लोकसभा उप-चुनाव में भाजपा प्रत्याशी घनश्याम लोधी और दिनेश लाल यादव को ऐतिहासिक जीत दर्ज करने पर हार्दिक बधाई। उन्होंने आगे कहा कि जय भाजपा…तय भाजपा…विजयी भाजपा।