ब्रेकिंग:

उन्नाव में आगरा एक्सप्रेस-वे पर ट्रक और वैन में टक्कर के बाद लगी भीषड़ आग, सात की मौत

मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। उन्नाव जिले  बांगरमऊ के पास आगरा एक्सप्रेस-वे पर ट्रक और वैन की भिड़ंत में वैन का गोला बन गया। वैन में सवार सात लोगों की जल कर मौत हो गयी। टक्कर के बाद वैन और ट्रक में आग इतनी तेज लग गई कि एक घंटे के रेस्क्यू आपरेशन के बाद पांच शव बाहर निकाले जा सके। दो शव आगे फंसे थे। उनको निकालने के लिए वैन काटी गई। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। क्षतिग्रस्त वाहनों के सड़क पर खड़े होने से लंबा जाम लगा रहा। एक ट्रक हरदोई से सरसों का तेल लादकर बांगरमऊ आ रहा था। बांगरमऊ की ओर से वैन हरदोई जा रही थी। वैन में सात लोग सवार थे। हरदोई-बांगरमऊ रोड स्थित आगरा एक्सप्रेस-वे के टोल प्लाजा के पास दोनों वाहनों में जोरदार टक्कर हो गई। तेज धमाके के साथ वैन में आग लग गई। वैन में बैठे लोग आग की लपटों में घिर गए। गेट लॉक होने और शीशा बंद होने से कोई भी बाहर नहीं निकल सका। ट्रक की चपेट में आकर कार के परखचे उड़ गए थे।चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग पहुंचे पर आग की लपटों के आगे कोई कुछ कर नहीं सका। जानकारी पर सीओ गौरव त्रिपाठी फोर्स के साथ पहुंचे। दमकल कर्मी आग बुझाने में लगे थे, इसी दौरान पानी खत्म हो गया। रेस्क्यू आपरेशन में करीब एक घंटे का समय लग गया। वैन में बैठे सभी सातों लोगों की जलकर मौत हो चुकी थी। उनके शव की शिनाख्त भी नहीं हो पाई थी। इससे पहले जब यमुना एक्सप्रेस वे पर कन्नौज के गुरसहायगंज से दिल्ली बस जा रही थी तब उसमें भी आग लगी थी। उस समय फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पानी के अनुपलब्धता के कारण फजीहत करायी थीं।

Loading...

Check Also

बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में 23 आश्रितों को कनिष्ठ सहायक व 01 को चतुर्थ श्रेणी पद पर मिली तैनाती

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में शनिवार को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com