अशाेक यादव, लखनऊ। दलित लड़की की हत्या के मामले में राजनीतिक हलचल मच गई है। लड़की की मां का आरोप है कि बेटी की हत्या समाजवादी पार्टी की सरकार में मंत्री रहे स्व. फतेह बहादुर सिंह के बेटे ने की है। इसी बीच अखिलेश यादव ने कहा कि जिस सपा के पूर्व मंत्री का जिक्र किया जा रहा है, उनकी मौत 4 साल पहले हो चुकी है और वो पार्टी में नहीं हैं।
अखिलेश यादव ने कहा, देखिए मेरी जानकारी में मामला आया है। जिस पर आरोप है, उसका सपा से कोई नाता नहीं है। इस मामले में पुलिस प्रशासन कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे।
सपा के जिन मंत्री पर आरोप लग रहे हैं, वे चार साल पहले मर चुके हैं। जबकि उनके बेटे पर आरोप लगे हैं उनका हमारी पार्टी से कोई नाता नहीं है। इस मामले में बीजेपी सरकार ने इतनी देर में कार्रवाई क्यों की।यह दिखाता है कि योगी राज में लॉ एंड ऑर्डर कैसा है?