सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने आज किसान मण्डी भवन , विभूति खण्ड,गोमती नगर लखनऊ में उत्तर प्रदेश मण्डी परिषद कर्मचारी संघ के नव – निर्वाचित पदाधिकारियों को गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर उद्यान मंत्री ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी तथा जनहित के कार्यों को करने के लिए उत्साहित किया। उन्होंने कहा कि किसानों से जुड़ी समस्याओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए संघ तथा मंडी परिषद विभाग मिलकर कार्य करे।
शपथ लेने वाले पदाधिकारियों में रतनलाल प्रांतीय अध्यक्ष, आशीष कुमार चौरसिया प्रांतीय महामंत्री, भगवत प्रसाद पांडे उपाध्यक्ष, दिनेश कुमार वर्मा संगठन मंत्री, श्रीमती सोनिया श्रीवास्तव संयुक्त संगठन मंत्री, कृपाल सिंह कोषाध्यक्ष, अमित कुमार शाक्य प्रचार मंत्री सम्मिलित रहे।
शपथ ग्रहण समारोह में मण्डी निदेशक अंजनी कुमार सिंह तथा मण्डी उप निदेशक चंदन पटेल मौजुद रहे।