सूर्योदय भारत समाचार सेवा, करहल – मैनपुरी : शिक्षित बेरोजगार नवयुवक एवम नवयुतियों में उद्यशीलता के गुण विकसित करने और उनको स्वरोजगार स्थापित करने हेतु प्रेरित करने के लिए एमएसएमई- विकास कार्यालय आगरा, सूक्ष्म, लघु एवम मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा बृहस्पतिवार को करहल ( मैनपुरी) में “लनिकट कंप्यूटर सेंटर” पर छह साप्ताहिक उद्यमिता एवं कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम कंप्यूटराइज्ड अकाउंटिंग और कार्यालय सहायक विषय पर आयोजित कार्यक्रम का उदघाटन कार्यालय के उप निदेशक, बृजेश यादव आईईडीएस द्वारा किया गया ! उन्होंने अपने संबोधन में प्रतिभागियों को Quality, costs और delivery के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने भावी उद्यमियों से अनुशासित होकर, लगन के साथ और मनोबल ऊंचा रखते हुए कार्य करने की सलाह दी। कार्यक्रम में 25 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं।
उद्यमी अनुशासित, लगन एवं मनोबल बढ़ाते हुए कार्य करें : बृजेश यादव
Loading...