ब्रेकिंग:

उदयपुर मर्डर : घटना के विरोध में जयपुर बंद

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में उदयपुर की घटना के विरोध में आज बाजार बंद हैं। संयुक्त व्यापार महासंघ के आह्वान पर बंद के दौरान शहर के परकोटे सहित कई बाजार बंद हैं। हालांकि इस दौरान जरुरी सेवाओं वाली दवाइयों की दुकाने आदि खुली हुई हैं। बंद को विश्व हिन्दु परिषद (विहिप) बजरंग दल सहित कई संगठनों का समर्थन प्राप्त हैं और कई टीमें बनाकर बंद को शांतिपूर्ण सफल बनाने के लिए बाजार में इसके लिए आग्रह भी किया जा रहा है।

बंद के कारण दुकानें बंद रहने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा हैं लेकिन इस दौरान कहीं से कोई अप्रिय खबर प्राप्त नहीं हुई हैं। बंद के दौरान लोग अपने कामकाज पर रोजमर्रा की तरह ही जाते दिखे लेकिन बाजार में दुकानें बंद नजर आई। बंद के दौरान लॉ फ्लोर बसे एवं अन्य यातायात के साधनों पर कोई असर नहीं पड़ा और रोजमर्रा की तरह ही नजर आये। इस दौरान पुलिस ने कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया।

Loading...

Check Also

रेलमंत्री वैष्णव ने महाकुम्भ – 2025 की तैयारियों का किया अवलोकन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, प्रयागराज / फाफामऊ / नई दिल्ली : रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com