राहुल यादव, लखनऊ। राजीव चौधरी, महाप्रबंधक, उत्तर एवं उत्तर-मध्य रेलवे ने बताया कि सोमवार को इंटरनेशनल पीस डे (विश्व शान्ति दिवस) के अवसर पर, उत्तर रेलवे भारत स्काउटस एवम गाइडस द्वारा आज प्रधान कार्यालय, बडौदा हाउस, नई दिल्ली में “रन फॉर पीस” का आयोजन किया गया ।
भारत स्काउटस एवं गाइडस द्वारा आयोजित “रन फॉर पीस” कार्यक्रम में स्काउटस एवं गाइडस के विभिन्न प्राधिकारियों सहित सदस्यों तथा रेलकर्मियों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया ।
कोरोना महामारी के दौरान स्वास्थ्य और शांति के लिए उत्तर रेलवे भारत स्काउट गाइडस द्वारा “रन फॉर पीस” कार्यक्रम आयोजित करना एक सराहनीय कार्य है । ऐसे कार्यक्रमों से भाई-चारे तथा सदभावना को बढ़ावा मिलता है । विश्व शांति दिवस के अवसर पर उत्तर रेलवे के सभी जिलों में भी विभिन्न गतिविधियों जैसे वृक्षारोपण, रैली इत्यादि का भी आयोजन किया गया ।