ब्रेकिंग:

उत्तर मध्य रेलवे के विभिन्न स्टेशनों पर अतिरिक्त 18 जोड़ी विशेष ट्रेनों को ठहराव

राहुल यादव, लखनऊ। उत्तर मध्य रेलवे के विभिन्न स्टेशनों पर 01 जून से रुकने वाली पूर्वघोषित 37 जोड़ी विशेष ट्रेनों के अलावा, 18 जोड़े अतिरिक्त विशेष रेलगाड़ियां अधिसूचित की गई हैं। पश्चिम, दक्षिणी और पूर्व रेलवे से संचालित इन 18 जोड़ियों या 36 ट्रेनों का विवरण जारी किया गया है।

उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अजीत कुमार सिंह ने बताया कि पहले से चल रही 13 जोड़ी या 26 एसी विशेष ट्रेनों के साथ,  इन 18 जोड़ी अतिरिक्त ट्रेनों के की घोषणा से दिनांक 01.06.2020 से अब कुल 55 जोड़े या 110 विशेष ट्रेनें उत्तर मध्य रेलवे के विभिन्न स्टेशनों पर यात्रियों की सेवा करेंगी। इन 55 जोड़ियों में प्रयागराज जंक्शन – नई दिल्ली और कानपुर – नई दिल्ली के बीच चलने वाली उत्तर मध्य रेलवे की 02 ओरिजनेटिंग विशेष ट्रेनें भी शामिल हैं। बताते चलें कि, इन 55 जोड़ी ट्रेनों की कोच संरचना, के समयसारिणी, ठहराव आदि नियमित ट्रेनों के समान होंगे जो लॉकडाउन से पहले चल रही थीं।गौरतलब है कि इन ट्रेनों में गत 22.05.2020 से ही सभी अधिकृत साधनों से आरक्षण की सुविधा जैसे ऑनलाइन, पीआरएस, सामान्य सेवा केंद्र, अधिकृत टिकटिंग एजेंट आदि से उपलब्ध है, यह पहले से ही कार्यात्मक हैं। 

Loading...

Check Also

बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में 23 आश्रितों को कनिष्ठ सहायक व 01 को चतुर्थ श्रेणी पद पर मिली तैनाती

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में शनिवार को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com