ब्रेकिंग:

उत्तर प्रदेश: 20 अगस्त विधानसभा का मानसून सत्र शुरू, 3 विधायक मिले कोरोना पॉजिटिव

अशाेेेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 20 अगस्त विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो रहा है। इससे पहले कई कर्मचारियों और विधायकों ने कोविड-19 की जांच कराई थी, जिसमें तीन विधायक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

तीन दिन पहले 600 कर्मचारियों ने कोरोना टेस्ट करवाया था, जिसमें 20 कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए थे। सत्र शुरू होने से पहले तीन विधायकों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया है। 

विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने बताया कि दो विधानसभा और एक विधान परिषद के सदस्य की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने कहा कि सत्र के दौरान सुरक्षा के कई कदम उठाए गए हैं।

सत्र शुरू होने पर सभी सदस्यों को उचित दूरी बनाकर बैठने के लिए कहा गया है। विधानसभा में सदस्य एक कुर्सी छोड़कर बैठेंगे। मानसून सत्र के दौरान अगर किसी सदस्य का स्वास्थ्य गड़बड़ पाया गया तो उसे कार्रवाई से अलग रखा जा सकता है। विधानसभा में आने वाले सभी सदस्यों को थर्मल स्कैनिंग के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा।  

Loading...

Check Also

भाजपा पीडीए का वोट कटवा कर चुनाव जीतना चाहती है: अखिलेश यादव

अनुपूरक न्यूज़ एजेंसी,  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com