ब्रेकिंग:

उत्तर प्रदेश विधान सभा की सात रिक्त चल रही सीटों के नामांकन की प्रक्रिया शुक्रवार 9 अक्तूबर से शुरू

अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान सभा की सात रिक्त चल रही सीटों के नामांकन की प्रक्रिया शुक्रवार 9 अक्तूबर से शुरू होगी। नामांकन 16 अक्तूबर तक दाखिल किए जा सकेंगे।

इन सात रिक्त विस सीटों में अमरोहा जिले की नौगवां सादात, बुलंदशहर, फिरोजाबाद जिले की टूण्डला सुरक्षित, उन्नाव जिले की बांगरमऊ, कानपुर नगर की घाटमपुर सु., देवरिया और जौनपुर जिले की मल्हनी शामिल हैं। 

इन विस सीटों पर नामांकन केन्द्रीय चुनाव आयोग द्वारा कोविड-19 के मद्देनजर जारी की गई गाइड लाइन के अनुसार दाखिल किए जाएंगे। इसके अनुसार प्रत्याशी के नामांकन दाखिले में पीठासीन अधिकारी के कक्ष में सिर्फ दो लोगों का प्रवेश ही मान्य होगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के परिसर में एक प्रत्याशी के सिर्फ दो वाहन ले जाने की अनुमति होगी।

इस गाइड लाइन के अनुसार नामांकन प्रपत्र मुख्य निर्वाचन अधिकारी या जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध करवाए गए हैं। नामांकन प्रपत्र आनलाइन दाखिले  के बाद उसका प्रिंट यानि फार्म-1 का प्रारूप पीठासीन अधिकारी के समक्ष दाखिल किया जाएगा।

नामांकन के साथ ही शपथपत्र का प्रारूप भी मुख्य निर्वाचन अधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है, जिसे आनलाइन दाखिल किया जा सकेगा। 

Loading...

Check Also

बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में 23 आश्रितों को कनिष्ठ सहायक व 01 को चतुर्थ श्रेणी पद पर मिली तैनाती

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में शनिवार को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com