अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में 9 जिलों की 60 विधानसभा सीटों पर 23 फरवरी को मतदान होना है। आज प्रचार के मैदान में बीजेपी की ओर से अमित शाह और योगी आदित्यनाथ होंगे तो वहीं सपा से अखिलेश यादव और बीएसपी के लिए मायावती भी आज प्रचार करेंगी।
कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की बात करें तो वो भी चुनाव प्रचार में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती। इसलिए प्रियंका गांधी और अरविंद केजरीवाल भी मंच से वोटरों को संबोधित करते नजर आयेंगे। बता दें, ये 9 जिले पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई , लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, फतेहपुर, बांदा हैं।