अशाेेेक यादव, लखनऊ। कोरोना काल के बीच उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने आखिरकार कैंडीडेट्स को राहत देते हुए पीसीएस 2019 मेंस परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। कोरोना के कारण पहली बार गाजियाबाद को भी मुख्य परीक्षा का केंद्र बनाया गया। .
मुख्य परीक्षा 22 से 26 सितंबर के बीच होगी। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली की परीक्षा 9:30 बजे से शुरू कर 12:30 बजे तक चलेगी जबकि दूसरी पाली की परीक्षा 2 से 5 तक होगी।
बता दें कि पीसीएस एवं एसीएफ तथा आरएफओ प्री परीक्षा 15 दिसंबर 2019 हो हुई थी। 17 फरवरी 2020 को प्री का परिणाम घोषित किया गया था। दोनों भर्तियों में शामिल 529 पदों के लिए 6320 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए सफल किया गया था।
पीसीएस 2019 मुख्य परीक्षा पहले 20 अप्रैल से होनी थी लेकिन लॉकडाउन के कारण परीक्षा निर्धारित तिथि पर नहीं हो सकी थी। 15 जून को जारी संशोधित परीक्षा कैलेंडर में आयोग ने पीसीएस मेंस 2019 को 22 अगस्त से प्रस्तावित किया था लेकिन 31 जुलाई को आयोग ने बदलाव करते हुए परीक्षा के लिए 22 सितंबर की तिथि तय की थी।
पीसीएस मेंस के लिए पहले दिन पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 से 12:30 बजे तक होगी। 23 एवं 24 सितंबर को पहली पाली 9.30 से 12.30 के बीच अनिवार्य प्रश्नपत्र सामान्य हिंदी होगी। जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:00 से 5:00 के बीच निबंध की परीक्षा आयोजित की जाएगी।
पीसीएस मेंस के लिए प्रयागराज, लखनऊ और गाजियाबाद में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर होगी परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। बता दें कि चीन के वुहान शहर से निकली जानलेवा महामारी कोरोना वायरस की वजह से परीक्षा के आयोजन में देरी हुई है। पहले तीन दिन अनिवार्य प्रश्नपत्र की परीक्षा के बाद 26 सितंबर को परीक्षार्थियों के स्वैच्छिक प्रश्नपत्र की परीक्षा दोनों पालियों में होगी।
पीसीएस मेंस एग्जाम के शेड्यूल के अनुसार, 22 सितंबर को पहली पाली में अनिवार्य विषय समान हिंदी और दूसरी पाली में निबंध का पेपर होगा। 23 सितंबर को पहली पाली में सामान्य अध्ययन प्रथम और दूसरी पाली में सामान्य अध्ययन द्वितीय प्रश्न पत्र होगा। पीसीएस मेंस की परीक्षा का आयोजन पहले 20 अप्रैल को किया जाना था। लेकिन लॉकडाउन पर चलते आयोग ने परीक्षा टालने का फैसला किया था।