ब्रेकिंग:

01 जून से यात्री बसों का संचालन शुरू

राहुल यादव, लखनऊ।
उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक राज शेखर ने प्रदेश के अन्दर जनपदीय एवं अर्न्तजनपदीय मागों पर शत – प्रतिशत बस संचालन (लोडफैक्टर 60 प्रतिशत लोडफैक्टर से कम मार्गों को छोड़कर)  प्रारम्भ करने का निर्देश दिया है।
उन्होंने कहा है कि संचालन से जुड़े समस्त स्टाफ की शत – प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित होगी ।  बसों को उनकी सीट क्षमता के अनुसार ही यात्री यात्रा के लिए अनुमन्यता प्रदान की गई है । किसी भी हालत में सीट क्षमता से अधिक या खड़े होकर यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी ।  स्वास्थ्य सुरक्षा के दृष्टिगत् अतिरिक्त सर्तकता बरतते हुए यात्रियों से जुड़े प्रत्येक बिन्दु पर थर्मल गन की व्यवस्था होगी । इससे बस स्टेशन पर आने वाले प्रत्येक यात्री की थर्मल स्कैनिंग हो सकेगी । बस स्टेशनों पर आवागमन व प्रस्थान बिन्दु पर स्वास्थ्य जांच प्रभावी रूप से हो सके इसके लिए बस स्टेशन पर अन्य अनावश्यक खुले हुए स्थानों को बैरीकेडिंग के माध्यम से बन्द  किया जाएगा। सभी बस स्टेशनों पर यात्रियों की सुरक्षा हेतु हैण्ड सैनिटाइजर , हैण्ड फी स्प्रे सैनिटाइजर तथा पैडल प्रेस सैनिटाइजर की व्यवस्था होगी । इस के लिए समस्त पब्लिक विन्डो पर 500 एमएल की हैण्ड सैनिटाइजर बोतल भी उपलब्ध कराई जाएगी ।  परिवहन निगम के समस्त बस स्टेशन की नियमित सफाई एवं सैनिटाइजेशन का कार्य प्रत्येक 06 घन्टे पर होगा ।  समस्त गतिविधियों पर नजर रखने एवं प्रभावी मानीटरिंग को सुनिश्चित करने के लिए सम्पूर्ण बस स्टेशन परिसर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रहेगा ।  बस स्टेशन पर ” कोविड हैल्प डेस्क स्थापित की गई है जहाँ पर 500 एमएल की सैनिटाइजर बोतल और थर्मल गन उपलब्ध होगी । कोरोना वायरस ( कोविड -19 ) से बचाव एवं सावधानियों की जानकारी भी यहाँ से यात्रियों को दी जायेगी ।  पोस्टर एवं बैनर भी लगाये जायेगे तथा प्रत्येक बस में दो स्टीकर , ( 01 यात्री प्रवेश गेट पर तथा दूसरा बस के अन्दर ) लगेंगे , यात्रियों से अपेक्षित फेस मास्क व कपड़े का गमछा पहनने तथा सीट पर बैठने एवं परिचालक के पास उपलब्ध हैण्ड सैनिटाइजर के प्रयोग करने की जानकारी उपलब्ध कराने के उददेश्य से चस्पा किया जायेगा ।  मार्ग संचालन पर जाने से पूर्व बसों का शत – प्रतिशत सैनिटाइजेशन , परिचालक एवं चालक को फेस मास्क , ग्लब्स एवं 500 एमएल की सैनिटाइजर बोतल उपलब्ध कराई जाएगी । बस परिचालक की जिम्मेदारी होगी कि बस में बैठने वाले प्रत्येक यात्री के हाथ को सैनिटाइजर से साफ किया गया हो तथा प्रत्येक यात्री ने फेस मास्क पूर्ण यात्रा के दौरान लगा रखा हो ।  परिवहन निगम के आन डयूटी अधिकारियों एवं उपाधिकारियों को निर्धारित यूनीफार्म कोड , फेस मास्क एवं हैण्ड ग्लब्स ( अनिवार्य रूप से ) , जम्प सूट , जैकेट को पहनकर ही डयूटी पर उपस्थित रहने के निर्देश हैं, जिससे यात्री को उन्हें चिन्हित कर उनसे सहयोग प्राप्त करना सरल होगा । परिवहन निगम के मार्ग पर पड़ने वाले बस स्टेशन के समस्त अधिकृत कैंटीन एवं मार्ग पर अधिकृत अनुबन्धित फूड प्लाजा तथा ढ़ाबों को सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन्स एवं दिशा – निर्देश के अनुसार ही ढाबे का संचालन करना होगा ।  बस स्टेशन एवं बस स्टेशन के निकट के स्थान पर 108 एम्बुलेंस सेवा की उपलब्धता रहेगी जिससे जरूरत पड़ने पर तत्काल प्रयोग की जा सके ।  बस स्टेशन पर यात्रियों के दृष्टिगत् अतिरिक्त सिक्योरिटी गार्ड की यात्री गेट पर डयूटी लगाई जायेगी।  पूर्व से ही निर्धारित निर्देशों के अनुसार लम्बी दूरी की बसों के मार्ग पर जाने से पूर्व 13 बिन्दु परीक्षण अनिवार्य होगा । लम्बी दूरी पर 02 चालक की तैनाती होगी एवं मार्ग पर जाने से पहले इन चालकों को स्वास्थ्य परीक्षण अनिवार्य होगा। निगम के मार्ग निरीक्षण एवं चेकिंग दल बस का निरीक्षण करेंगे एवं कोई अनियमितता होने पर उच्च प्रबन्धन को अवगत करायेंगे ।  
Loading...

Check Also

बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में 23 आश्रितों को कनिष्ठ सहायक व 01 को चतुर्थ श्रेणी पद पर मिली तैनाती

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में शनिवार को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com