ब्रेकिंग:

उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार में लोकतंत्र का चौथा स्तंभ भी नहीं है सुरक्षित: अखिलेश यादव

अशाेक यादव, लखनऊ। कन्नौज पहुंचे अखिलेश यादव ने गोरखनाथ मंदिर में सुरक्षा कर्मियों पर हुए हमले का जिक्र किया। उन्होंने कहा, भाजपा सरकार में लोकतंत्र का चौथा स्तंभ भी सुरक्षित नहीं है। बलिया में बोर्ड परीक्षा के संस्कृत और अंग्रेजी के पेपर लीक को उजागर करने के लिए पत्रकारों को गिरफ्तार किया गया था। यह एक बहुत ही निंदनीय व्यवहार है। उन्होंने भाजपा को लोकतंत्र का सीरियल किलर करार देते हुए आरोप लगाया कि वह वोट लूटने में माहिर हो गई है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले पंचायत चुनाव में जिस तरह से लखीमपुर में महिला प्रत्याशी के कपड़े फाड़े गए और हाल ही में विधान परिषद चुनाव में नामांकन प्रक्रिया के दौरान एटा में सपा प्रत्याशी का पर्चा फाड़ दिया गया, वह दिखाता है कि भाजपा को न तो संविधान में, न ही कानून और लोकतंत्र में भरोसा है।

सपा प्रमुख ने आशा व्यक्त की कि अधिकारी स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से विधान परिषद चुनाव कराएंगे और कहा कि उनकी पार्टी अपने उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए समर्पित रूप से काम कर रही है और उम्मीद है कि सपा अधिक से अधिक सीटें जीतेगी। सपा सुप्रीमो ने यह भी आरोप लगाया कि जब से भाजपा सत्ता में आई है, डकैती और लूट की घटनाएं बढ़ी हैं और हाल की घटनाओं का हवाला दिया।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव और प्रसपा प्रमुख और चाचा शिवपाल यादव के बीच लगता है सब कुछ ठीकठाक नहीं चल रहा है। इसकी बानगी तब देखने को मिली जब बुधवार को कन्नौज में मीडियाकर्मियों ने उनसे चाचा शिवपाल के बारे में बात की। इस पर अखिलेश ने मीडियाकर्मियों से कहा कि आप इन बातों पर समय बर्बाद नहीं करिये।

 मीडियाकर्मियों ने सपा प्रमुख से पूछा था कि शिवपाल यादव आजकल सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हैं। वो धड़ाधड़ ट्वीट कर रहे हैं। गठबंधन कैसा परफॉर्म कर रहा है? इस सवाल पर अखिलेश भडक गए और जवाब दिया कि आप इन बातों पर अपना टाइम वेस्ट न कीजिए।

इस दौरान सपा प्रमुख बीजेपी पर भी हमलावर रहे। उन्होंने बीजेपी को लोकतंत्र का सीरियल किलर बताया। सपा सुप्रीमो ने कहा कि लोकतंत्र में वोट को कैसे लूटा जाता है, इस मामले में बीजेपी एक्सपर्ट है। उन्होंने कहा कि बीजेपी से साफ सुथरे चुनाव की उम्मीद करना बेमानी है। उन्होंने इसके साथ ही बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगाए।

अखिलेश यादव ने बुधवार को गोरखपुर के मंदिर के बाहर सुरक्षाकर्मियों पर हमले के आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी के मानसिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखने का आह्वान करते हुए सत्तारूढ़ भाजपा की इस बात के लिए आलोचना की कि वह इस घटना को खींच रही है। उन्होंने बलिया में उत्तरप्रदेश बोर्ड परीक्षा के 12वीं के प्रश्नपत्र लीक मामले में तीन पत्रकारों की गिरफ्तारी का विषय भी उठाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार में लोकतंत्र का चौथा स्तंभ भी सुरक्षित नहीं है। 

Loading...

Check Also

बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में 23 आश्रितों को कनिष्ठ सहायक व 01 को चतुर्थ श्रेणी पद पर मिली तैनाती

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में शनिवार को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com