ब्रेकिंग:

उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 5,684 नये मामले, 62 और मौतें, मृतकों का आंकड़ा हुआ 3,356

अशाेेेक यादव, लखनऊ। देश में लगातार कोरोना का कहर लगातार जारी है। भारत में एक दिन में आज रविवार को कोरोना के सबसे अधिक मामले देखने को मिले है। वहीं यूपी में भी कोरोना वायरस केे आंकड़ों ने कोहराम मचा रखा है।

उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 5,684 नये मामले सामने आये है। जबकि 62 और मौतों के साथ मृतकों की संख्या 3,356 हो गयी। अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,684 नये प्रकरण सामने आये है।

वहीं फिलहाल 53,360 लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. प्रसाद ने बताया कि अब तक कुल 1, 62, 741 लोग पूर्णतया उपचारित होकर अस्पताल से छुट्टी पा चुके हैं जबकि मृतकों का आंकड़ा 3,356 पहुंच गया है। प्रदेश में 2, 19, 457 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में बताया गया कि बीते 24 घंटे में सबसे अधिक कोरोना कहर कानपुर नगर और प्रयागराज में देखने को मिली। यहां सात-सात मौतें दोनों जिलों में देखने को मिले। वहीं संक्रमण से बरेली में चार, राजधानी लखनऊ, गोरखपुर, महाराजगंज, हापुड़, अमरोहा में तीन-तीन लोगों की मौत हुई है।

बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में सबसे अधिक 664 मामले लखनऊ में सूचित हुए. गोरखपुर में 367, प्रयागराज में 306, कानपुर नगर में 300, शाहजहांपुर में 190 मामले सामने आये। बुलेटिन में कहा गया कि कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से अब तक सबसे अधिक 418 मौतें कानपुर नगर में हुई हैं। लखनऊ में 338, वाराणसी में 161 और प्रयागराज में 150 मौतें अब तक हो चुकी हैं।

Loading...

Check Also

भाजपा पीडीए का वोट कटवा कर चुनाव जीतना चाहती है: अखिलेश यादव

अनुपूरक न्यूज़ एजेंसी,  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com