ब्रेकिंग:

उत्तर प्रदेश में पीड़ितों की जाति को देखकर मिल रहा न्याय: संजय सिंह

अशाेक यादव, लखनऊ। राम की नगरी अयोध्या पहुंचे आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कुछ दिनों में जो घटनाएं देखने को मिलीं, वह दिल दहला देने वाली हैं। आत्मा को झकझोर देने वाली हैं।

प्रदेश में छोटी-छोटी बच्चियों के साथ बलात्कार हो रहा है।

उनकी हत्याएं हो रही हैं।

कई जनपदों में घटनाएं घटी हैं और घटनाओं के बाद राज्य सरकार की जो भूमिका रही है वह शर्मनाक है।

संजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार में जातियों को देखकर न्याय दिया जा रहा है।

उत्तर प्रदेश में बलात्कारियों की जाति देखी जा रही है।

हत्यारे की जाति देखी जा रही है।

गुंडे और माफिया की जाति देखी जा रही है।

संजय सिंह ने कहा कि हाथरस कांड में बलात्कारियों के साथ राज्य सरकार खड़ी रही।

बलिया में हत्यारे बीजेपी नेता के साथ पूरी सरकार खड़ी थी।

यहां तक कि उसका विधायक भी हत्यारे बीजेपी नेता के साथ खड़ा रहा।

भाजपा सरकार ने अब तक क्यों चालू नहीं किया कैंसर अस्पताल ? : अखिलेश यादव

संजय सिंह ने आगे कहा कि प्रदेश में आम आदमी पार्टी को जातियों कि नहीं जनता की सरकार चाहिए इसलिए आम आदमी पार्टी अपने इस संदेश को लेकर प्रदेश के घर-घर में जा रही है।

कोरोना घोटाले को लेकर संजयसिंह ने कहा कि भाजपासरकार ने जो एसआईटी बनाई है, वह मात्र दिखावा है, फर्जी है।

इसकी जांच सीबीआई को करनी चाहिए क्योंकि इस कोरोना किट घोटाले में सरकार खुद शामिल है।

मध्य प्रदेश में एक महिला विधायक पर कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की टिप्पणी पर संजय सिंह ने कहा कि कमलनाथ की टिप्पणी आपत्तिजनक है इसलिए कमलनाथ को महिला विधायक से माफी मांगनी चाहिए।

संजय सिंह आज पंचायत चुनाव को लेकर मंथन करने अयोध्या पहुंचे हैं।

शहर के केसरवानी के गेस्टहाउस में आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद अयोध्या जनपद के कुछ लोगों को पार्टी की सदस्यता भी दिलाएंगे।

Loading...

Check Also

पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा आसनसोल-नौतनवा-आसनसोल पूजा विशेष गाड़ी के संचालन में बदलाव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा त्यौहारों में यात्रियों की होने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com