ब्रेकिंग:

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2983 नए मामले, आंकड़ा एक लाख पार

अशाेेेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है। संक्रमित मरीजों का आंकड़ा एक लाख को पार कर गया है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,983 नए मामले सामने आए है। इस दौरान 41 लोगों की मौत हो गई है।

महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के बाद यूपी देश का छठा राज्य बन गया है। जहां कोरोना संक्रमण के मामले एक लाख के पार पहुंच गए हैं। मंगलवार को 1,878 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है।

लखनऊ में पिछले 24 घंटे में कोरोना के सबसे ज्यादा 611 पाॅजिटिव मरीज पाए गए है। इसके अलावा कानपुर नगर में 259, प्रयागराज में 130, जौनपुर में 112 और वाराणसी में 109 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान कानपुर में सबसे ज्यादा 8 लोगों की मौत हो गई है।

वहीं लखनऊ और गोरखपुर में 4-4, प्रयागराज, मुरादाबाद, सहारनपुर और आजमगढ़ में3-3, रामपुर और इटावा में 2-2 और वाराणसी, अयोध्या, शाहजहांपुर, चंदौली, महाराजगंज, मैनपुरी, गोंडा, लखीमपुर खीरी और अंबेडकर नगर में एक-एक मरीज की मौत हुई है।

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने मंगलवार को बताया कि 24 घंटे में सूबे में कोरोना संक्रमण के कुल 2,983 नए मालमे सामने आए हैं। इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या अब 1 लाख 310 हो गई है।

उन्होंने बताया कि कुल मामलों में से 57,271 मरीज इलाज के बाद पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। वहीं प्रदेश में कोरोना के 41,222 मामले सक्रिय हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। कुछ मरीज होम आइसोलेशन में भी हैं। साथ ही कहा कि कोरोना की चपेट में आकर राज्य में कुल 1,817 लोगों की अबतक मौत हो चुकी है।

अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि सोमवार को प्रदेश में 66,713 सैंपल्स की जांच हुई। अब तक प्रदेश में 26,89,973 नमूनों की जांच हो चुकी है। अवनीश अवस्थी ने बताया कि पिछले एक सप्ताह में पूरे प्रदेश में प्रतिदिन की औसत टेस्टिंग 92 हजार से ज्यादा रही है।

अब उत्तर प्रदेश देश में सबसे अधिक टेस्ट कराने वाला प्रदेश बन गया है। उन्होंने कहा कि अबतक आरोग्य सेतु ऐप से अलर्ट जारी होने पर हम 7,00,220 लोगों को कॉल करके आगाह कर चुके हैं। वहीं अब तक प्रदेश में 58,947 कोविड हेल्प डेस्क बनाए जा चुके हैं। जिनकी सहायता से अबतक 2,75,320 लक्षणात्मक लोगों की पहचान की जा चुकी है। 

Loading...

Check Also

राजपाल सिंह यादव पैतृक गांव सैफई में पंचतत्व में विलीन

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा जी श्री …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com