ब्रेकिंग:

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकाॅर्ड 2083 नए मामले, 24 लोगों की मौत

अशाेेेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में आई तेजी अब थमने का नाम नहीं ले रही है। दिन प्रतिदिन संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकाॅर्ड 2083 मामले सामने आए है। वहीं इस दौरान 34 लोगों की मौत हो गई है।

इसी के साथ प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 43 हजार को पार कर गया है। प्रमुख स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने गुरुवार को बताया कि 24 घंटे में 2083 नए मामले सामने आए हैं। यह अबतक की सर्वाधिक संख्या है।

स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि 2083 नए मामले आने के साथ की प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अबतक कुल 43,444 हो गई है। कुल संक्रमित मरीजों में से 26,675 मरीज इलाज के बाद पूर्णतः ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। 

वहीं 15,723 सक्रिय मामले हैं। जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। वहीं 4123 लोगों को क्वारेंटाइन में रखा गया है। यूपी में अबतक 1046 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है।

अमित मोहन ने कहा कि हम लगातार अपनी जांच क्षमता बढ़ा रहे हैं। बुधवार को प्रदेश में कुल 48,086 सैंपल की जांच की गई। जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। उन्होंने कहा कि हम जल्द ही प्रतिदिन 50 हजार से अधिक सैंपल की जांच करने लगेंगे।

अभी तक प्रदेश में कुल 13,25,327 सैंपल की जांच हो चुकी है। हम टेस्टिंग के मामले में भारत में तीसरे नंबर पर आ गए है। इस तरह हम देश में टेस्टिंग के मामले में सिर्फ तमिलनाडु और महाराष्ट्र से पीछे हैं। बता दें कि कि उत्तर प्रदेश में पिछले पांच दिनों में शनिवार को 1403, रविवार को 1388, सोमवार को 1665, मंगलवार को 1656 और बुधवार को 1685 नए मामले सामने आए है।

Loading...

Check Also

मंत्री जयवीर सिंह एवं केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने महाकुम्भ – 2025 की तैयारियों का जायजा लिया

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ / प्रयागराज : उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com