ब्रेकिंग:

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 1196 नए मामले, आंकड़ा पहुंचा 31156

अशाेेेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकार्ड 1,196 नए मामले सामने आए है। जिसके साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अबतक 31156 पहुँच गई है।

जबकि राजधानी लखनऊ में पिछले 24 घंटे में 97 नए मामले सामने आए है। प्रमुख स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बुधवार को बताया कि 31 हजार 156 में से 20 हजार 331 लोग इलाज के बाद पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है।

राज्य में फिलहाल कोरोना के 9,980 सक्रिय मामले हैं। जिनका प्रदेश के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। कोरोना के कारण यूपी में अभी तक कुल 845 लोगों की मौत हो चुकी है।

अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि हम लगातार अपनी टेस्टिंग क्षमता बढ़ा रहे हैं। इस मामले में हमने एक नया प्रतिमान स्थापित किया है। कल प्रदेश में सर्वाधिक 34 हजार 85 सैंपल की जांच की गई।

उन्होंने कहा कि हम अबतक पूरे प्रदेश में 10 लाख से अधिक कोरोना सैंपल की जांच कर चुके हैं और यह संख्या अब 103280 हो गई है। उन्होंने कहा कि सर्विलांस का काम भी तेजी से चल रहा है। राज्य में अबतक 6 करोड़ से अधिक लोगों की मेडिकल स्क्रीनिंग का काम पूरा हो चुका है।

बाराबंकी में 28 कोरोना पाॅजिटिव पाए गए है। जिसने बाराबंकी के बेसिक शिक्षा अधिकारी बीपी सिंह व 22 पुलिस कर्मियों का नाम शामिल हैं। विकास भवन व बीएसए कार्यालय बुधवार को बंद कर सैनिटाइज किया गया। तीन दिन तक यहां काम-काम बंद रहेगा।

एसपी कार्यालय में भी सैनिटाइज किया गया। वहां भी एसपी लोगों से मिलने के लिए नहीं बैठे। वहीं सीतापुर में मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के परिवार के भाई समेत छह लोगों को कोरोना हुआ है।

लखनऊ में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 97 नए मामले आए हैं। वहीं एक की मौत हो गई है और बुधवार को 25 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।

97 नए मामले आने से साथ की लखनऊ में कोरोना संक्रमितों की संख्या अबतक लगभग 1900 पहुँच गई है। कुल संक्रमितों में से 965 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है और 791 मामले अभी भी सक्रिय है। जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

और अबतक 27 लोगों की मौत हो गई है। पाॅजिटिव आए मरीजों में लखनऊ में ट्रेनिंग के लिए कई शहरो से पहुंचे सेना के 19 और रिक्रूट कोरोना की चपेट में आ गए हैं।

गौरतलब है कि मंगलवार को 19 और सोमवार को 14 प्रशिक्षु कोरोना पॉजीटिव आए थे। साथ ही ट्रेनर के कोरोना के लक्षण दिखाई पड़े है। सभी को बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं 102 एंबुलेंस में नौ कर्मचारी शामिल है।

Loading...

Check Also

पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा आसनसोल-नौतनवा-आसनसोल पूजा विशेष गाड़ी के संचालन में बदलाव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा त्यौहारों में यात्रियों की होने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com