उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है। पिछले 24 घंटे के दौरान 4,814 नए मामले सामने आए है। इस दौरान 58 लोगों की जान चली गई है। लखनऊ में शनिवार को 671 नए पाॅजिटिव मरीज मिले हैं। वहीं 14 लोगों मौत हो गई है। 24 घंटे के दौरान राजधानी में 387 लोगों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया गया है।
लखनऊ में कोरोना संक्रमितों का आकंड़ा 16,656 पहुंच गया है। वहीं अभी तक 200 लोगों की कोविड संक्रमण से जान गवा चुके है। अबतक 8,994 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। राजधानी में 7,462 केस अभी भी सक्रिय है।
जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इजाल चल रहा है। स्वास्थ विभाग के आंकड़ों के मुताबिक सबसे ज्यादा गोमती नगर, इंदिरा नगर, जानकीपुरम, आलमबाग और महानगर में मरीज मिले हैं।
कैसरबाग में 20, चौक में 10, हसनगंज में 15, हुसैनगंज और आशियाना में 5-5, लाल कुआं में 2 और सहआदतगंज में 15 लोग संक्रमित मिले हैं। सीएमओ डॉक्टर आरपी सिंह ने बताया कि संक्रमण पर काबू पाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं अधिक से अधिक लोगों की जांच कराई जा रही है।
प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले में गोरखपुर दूसरे स्थान पर रहा है। जहां शनिवार को 310 नए मामले सामने आए है। इसके अलावा कानपुर नगर में 250, प्रयागराज में 203, बरेली में 177, रामपुर में 164, गाजियाबाद में 144, वाराणसी में 141, मुरादाबाद में 107 और गौतमबुद्ध नगर में 102 कोरोना के नए मरीज पाए गए है।
अपर स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने शनिवार को बताया कि यूपी में संक्रमितों का आकंड़ा 1,50,061 पहुंच गया है। शनिवार को 3,742 लोगों को अस्पताल के छुट्टी दी जा चुकी है। इसी के साथ अबतक 92,231 कोरोना मरीजों को अस्पताल के इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है।
उन्होंने कहा कि 51,437 कोरोना के मामले अभी भी सक्रिय है। जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इनमें से कुछ लोग होम आइसोलेट में है। वहीं अबतक कोविड से 2,495 लोगों की जान जा चुकी है।