ब्रेकिंग:

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2151 नए मामले, 37 की मौत

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2151 नए मामले आए है। इस दौरान कोरोना से 37 लोगों की मौत हो गई है। इसी के साथ कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 50 हजार को पार कर गया है।

यूपी के अपर मुख्य स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने मंगलवार को बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2151 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ कोरोना संक्रमित मरीजों संख्या 53288 पहुंच गई है।

वहीं 24 घंटे में 37 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है। इनमें कानपुर में सर्वाधिक 230, लखनऊ में 212, झांसी में 151, वाराणसी में 95 और मुरादाबाद में 90 नए मामले सामने आए है। जोकि अत्यंत चिंताजनक है।

मुख्य स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि कुल कोरोना संक्रमित मामलों में से 20204 मामले अभी भी सक्रिय है। उनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है और 31855 कोरोना मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है।

अबतक 1229 लोगों की कोरोना संक्रमण से जान जा चुकी है। वहीं 24 घण्टों में विभिन्न जनपदों से 1024 कोरोना मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया गया है।

बता दें कि केजीएमयू लखनऊ के माइक्रोबायोलॉजी में सोमवार रात 4098 सैंपल का टेस्ट किया गया। मंगलवार को रिपोर्ट आई है। उसके अनुसार इसमें से 398 पॉजिटिव केस हैं।

इनमें कानपुर के 128, मुरादाबाद के 102, लखनऊ के 82, शाहजहांपुर के 41, सम्भल के 23, हरदोई के 14, मुरादाबाद के दो और प्रतापगढ़, बरेली, सीतापुर, अयोध्या, गोरखपुर, अमेठी, बलिया व बाराबंकी के एक-एक में संक्रमण मिला है। इन सभी पॉजिटिव को कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया है।

Loading...

Check Also

भाजपा पीडीए का वोट कटवा कर चुनाव जीतना चाहती है: अखिलेश यादव

अनुपूरक न्यूज़ एजेंसी,  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com