ब्रेकिंग:

उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 5 लाख के करीब, लेकिन रिकवरी रेट 93 प्रतिशत

अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 500000 के करीब पहुंच रहीं है। शनिवार को प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,95,421 पहुंच गई जो 500000 के करीब है।

इस बीच पॉजिटिव होने वाली संख्या से अधिक डिस्चार्ज होने वालों की संख्या अधिक पाए जाने का सिलसिला कमजोर होता नजर आ रहा। अब दोनो के बीच अन्तर नाम मात्र का दर्ज किया जा रहा है जिसे अच्छा संकेत कतई नहीं माना जा सकता।

प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य आलोक कुमार ने बताया कि प्रदेश में बीते एक दिन में कुल 1,61,081 सैम्पल की जांच की गई। इस प्रकार से अब तक प्रदेश में कुल 1,59,23,624 सेम्पल की जांच की जा चुकी है।

इसी प्रकार से आरटीपीसीआर के माध्यम से 65,712 टूªनेट मशीन के द्वारा 2042 तथा रैपिड एन्टिजन किट द्वारा 93,327 टेस्ट किए गए। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 1901 नए मामले आए हैं। प्रदेश में 22,991 कोरोना के एक्टिव मामले हैं।

वर्तमान में प्रदेश कोरोना संक्रमण का रिकवरी दर 93.95 प्रतिशत है, जबकि पॉजिटिविटी दर 1.3 प्रतिशत है। वर्तमान में कुल एक्टिव मरीजों में 10,408 लोग होम आइसोलेशन में हैं।

शनिवार को जिले स्तर पर कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा देखें तो इस मामले में आज का दिन भी लखनऊ पर भारी रहा। शनिवार को भी लगातार दूसरे दिन लखनऊ में 05 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई।

जबकि गोरखपुर तथा मेरठ में 03 संक्रमित कोरोना की बली चढ़ गए। इसके अलावा कानपुर नगर, वाराणसी तथा फर्रुखाबाद में 02 कोरोना मरीजों की मृत्यु हो गई। वहीं प्रयागराज,आगरा, अयोध्या, बलिया, शाहजहांपुर, सुलतानपुर, चन्दौली एवं हापुड़ में 01-01 कोरोना मरीजों की मृत्यु हो गई।

शनिवार को 10 बड़े संक्रमित जिले

  • लखनऊ- 240
  • गौतमबुद्धनगर- 145
  • मेरठ- 132
  • गाजियाबाद- 100
  • कानपुर नगर- 098
  • वाराणसी- 091
  • प्रयागराज- 064
  • आगरा- 056
  • अलीगढ़- 049
  • बरेली- 045
Loading...

Check Also

रतन टाटा : एक बेमिसाल व्यक्तित्व, वास्तविक भारत रत्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : सुप्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा का बुधवार रात मुंबई के ब्रीच …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com