अनिल कुमार, लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 33 से बढ़कर 37 पर पहुँच गई है, जिससे पूरे यूपी में दहशत का माहौल है। कोरोना वायरस संक्रमित 4 और नए मरीज़ मिले हैं। इनमें से 3 नोएडा और एक शामली में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज़ पाया गया है।
सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमित मरीज़ों की संख्या 33 थी। अब बढ़कर इसकी संख्या 37 हो गई है। इन 37 लोगों में सबसे अधिक मरीज़ नोएडा के 11 हैं, इसके बाद लखनऊ और आगरा के 8-8 और ग़ाजिय़ाबाद के 3 मरीज़ में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है।
शामली, लखीमपुर-खीरी, पीलीभीत, वाराणसी, मुरादाबाद, कानपुर और जौनपुर में कोरोना वायरस से संक्रमित एक-एक मरीज़ पाए गए हैं। इनमें से 11 मरीज़ स्वस्थ हो गए हैं और उन सभी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। इनमें आगरा के 7, गाजियाबाद के 2 और लखनऊ और नोएडा का एक-एक मरीज़ शामिल है।
प्रदेश के विभिन्न जि़लों के अस्पतालों में मंगलवार को कोरोना संदिग्ध 72 मरीज़ अस्पतालों में भर्ती किए गए हैं। कोरोना प्रभावित देशों से अब तक 18334 लोग प्रदेश में लौटे हैं। इनमें से अभी भी 5849 लोगों को 28 दिन की निगरानी में रखा गया है।
सम्पूर्ण भारत में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने का सिलसिला जारी है। बुधवार को तमिलनाडु और मध्य प्रदेश में एक-एक मौत के साथ अब तक देश भर में कुल 12 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है। वहीं 622 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है।
25 मार्च को देश में कोरोना से पीडि.त 86 नए मरीज सामने आए। बुधवार को तमिलनाडु के मदुरै शहर के 54 वर्षीय जबकि मध्य प्रदेश के उज्जैन की 65 वर्षीय महिला की कोरोना से मौत हो गयी। अब तक देश के 25 राज्यों में कोरोना वायरस पहुँच चुका है।