मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। पहली बार उत्तर प्रदेश में कोरोना ने एक दिन में तिहरा शतक जड़ कर प्रदेश कोरोना पॉजीटिव का आंकड़ा पांच हजार के मुंहाने पर पहुंचा दिया। बीते 24 घंटे में 323 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आये हैं, इस भारी भरकम संख्या के बाद अब प्रदेश में कोरोना से संक्रमित होने वालों की कुल संख्या 4926 पहुंच गई है।
बीते 24 घंटे में 5 संक्रमित लोगों की मौत हुई है और इस प्रकार मौत का आंकड़ा बढ़कर 123 पहुंच गया है।
संतोषजनक बात यह है कि बीते 24 घंटों में 135 और मरीजों को डिस्चार्ज किया गया, इस प्रकार अब तक कुल 2918 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए हैं, जबकि 1885 लोगों का इलाज चल रहा है। उत्तर प्रदेश के संक्रामक रोग विभाग के राज्य नियंत्रण कक्ष से जारी सूचना में यह जानकारी देते हुए बताया गया है कि आज कोविड-19 से संक्रमित 5 लोगों की मृत्यु हुई है इनमें मेरठ, फिरोजाबाद, वाराणसी, बस्ती में तथा जालौन का एक-एक मरीज शामिल है।
24 घंटे की अवधि में उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित पाये जाने वाले 323 मरीजों में सबसे ज्यादा मरीज बस्ती जिले में सामने आये हैं, यहां 50 लोगों को संक्रमण की पुष्टि हुई है, जबकि गौतम बुद्ध नगर में 31, आगरा में 12, लखनऊ में 11, कानपुर नगर में एक, सहारनपुर में एक, गाजियाबाद में दो, मुरादाबाद में 11, वाराणसी में 11, अलीगढ़ में 21, बुलंदशहर में 14, हापुड़ में चार, रामपुर में 13, बहराइच में 11, रायबरेली में 6, मथुरा में एक, बिजनौर में तीन, प्रयागराज में चार, प्रतापगढ़ में सात, गाजीपुर में सात, संत कबीर नगर में एक, गोंडा में पांच, लखीमपुर खीरी में तीन, बलरामपुर में पांच, मुजफ्फरनगर में एक, कौशांबी में 12, सुल्तानपुर में एक, देवरिया में 12, मैनपुरी में आठ, मिर्जापुर में छह, पीलीभीत में 9, फतेहपुर में 14, महाराजगंज में पांच, अंबेडकर नगर में दो, गोरखपुर में दो, बरेली में तीन, फर्रुखाबाद में दो और हरदोई में एक व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर है।