ब्रेकिंग:

उत्तर प्रदेश में कोरोना के 4583 नए मामले, सक्रिय केस की संख्या 49 हजार 347 व अबतक 2230 की मौत

अशाेेेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में प्रतिदिन कोरोना वायरस संक्रमण के साढ़े चार हजार से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं। राज्य में संक्रमितों की संख्या 1 लाख 36 हजार को पार कर गई है। बुधवार को अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बीते 24 घंटे में 4583 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

4583 नए मामलों के साथ राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या अब 1 लाख 36 हजार 238 हो गई है। इसमें से 84 हजार 661 मरीज इलाज के बाद पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं प्रदेश में फिलहाल कोरोना के 49 हजार 347 सक्रिय मामले हैं, जिनका इलाज जारी है। प्रसाद ने बताया कि राज्य में कोरोना के कारण अभी तक कुल 2230 लोगों की मौत हुई है।

अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि हम प्रत्येक दिन रिकॉर्ड संख्या में कोरोना जांच कर रहे हैं। मंगलवार को भी राज्य में करीब 98 हजार सैंपल्स की जांच हुई है। उत्तर प्रदेश में अभी तक 34 लाख 12 हजार 346 सैंपल्स की जांच हुई है। उन्होंने कहा कि 1 अगस्त से 11 अगस्त के बीच हुई टेस्टिंग में पॉजिटिविटी रेट 4.8 प्रतिशत है। वहीं कानपुर नगर, गोरखपुर, देवरिया, महाराजगंज और लखनऊ में सबसे ज्यादा पॉजिटिविटी देखने को मिल रही है।

अपर मुख्य सचिव ने कहा कि ई-संजीवनी पोर्टल का प्रदेश के लोग लगातार इस्तमाल कर रहे हैं। इस पोर्टल से आप घर बैठे डॉक्टरों से सलाह ले सकते हैं। अब तक प्रदेश के 24 हजार 663 लोगों को इससे लाभ मिला है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 61 हजार 831 कोविड हेल्प डेस्क स्थापित किए जा चुके हैं। इससे कोरोना को रोकने में बड़ी सफलता मिल रही है।

Loading...

Check Also

बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में 23 आश्रितों को कनिष्ठ सहायक व 01 को चतुर्थ श्रेणी पद पर मिली तैनाती

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में शनिवार को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com