उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 5447 नए मामले सामने आए हैं। वहीं कोरोना के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर अब 52 हजार को पार कर गई है। वैश्विक महामारी की चपेट में आकर प्रदेश में अभी तक करीब 3300 लोगों की मौत हो चुकी है।
शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बीते 24 घंटे में संक्रमण के 5447 नए मामले दर्ज हुए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में अब कुल संक्रमितों की संख्या 2 लाख 13 हजार 824 तक पहुंच गई है। प्रसाद ने बताया कि राज्य में 1 लाख 57 हजार 879 लोग इलाज के बाद पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और कोविड-19 के 52 हजार 651 मरीज उपचाराधीन हैं। उत्तर प्रदेश में अभी तक कोरोना के कारण 3294 लोगों की मौत हुई है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में गुरुवार को 1 लाख 22 हजार 277 सैंपल्स की टेस्टिंग की गई। इस तरह यूपी में अभी तक 52 लाख 02 हजार 557 कोरोना नमूनों की जांच हो चुकी है। इस दौरान प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कहा कि सीएम योगी ने प्रतिदिन 1.50 लाख सैंपल्स की जांच करने के निर्देश दिए हैं।
अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में मेडिकल सर्विलांस का काम तेजी से चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें इस काम में लगी हुई हैं। उन्होंने कहा कि अभी तक कुल 62 हजार 800 कोविड हेल्प डेस्ट स्थापित किए जा चुके हैं और इस पर काम जारी है। प्रसाद ने बतयाा कि इन हेल्प डेस्क के माध्यम से अभी तक करीब-करीब 7 लाख लक्षणात्मक लोगों की पहचान की जा चुकी है।