अशाेेेक यादव, लखनऊ। यूपी मदरसा बोर्ड का बुधवार को मुंशी / मौलवी (सेकेंडरी) / आलिम (सीनियर सेकेंडरी) / कामिल एवं फाजिल की परीक्षाओं के नतीजे बुधवार को जारी कर दिए गये हैं। परिणाम के बारे में यूपी मदरसा की परिषद की वेबसाइट पर भी चेक कर सकते है।
बुधवार कल्याण भवन में परिणाम के बारे में मंत्री नंद गोपाल नंदी ने विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिए गए हैं।
उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद की हाल ही में 23 जून 2020 को हुई बैठक में फैसला लिया गया था कि परिषद की वर्ष 2020 की वार्षिक परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा 30 जून को घोषित किया जाए। इस वर्ष की यूपी मदरसा बोर्ड की परीक्षाओं का आयोजन 19 फरवरी से 5 मार्च 2020 के बीच किया गया था और परीक्षाओं में 1.5 लाख से अधिक छात्र सम्मिलित हुए थे।
वहीं परिणाम जारी होने के बाद उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद् के रजिस्ट्रार आरपी सिंह बातचीत में अमृत विचार से कहा की अब छात्रों को अगले दस दिनों में शार्टिफिकेट और मार्कशीट दी जाएगी