अशाेेेक यादव, लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी विधायक कृष्णानंद राय हत्याकांड में आरोपी इनामी बदमाश को यूपी पुलिस ने एक एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। यूपी एसटीएफ और लखनऊ पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है।
राकेश पांडेय पर एक लाख का इनाम था। जिसे यूपी एसटीएफ ने राकेश पांडे उर्फ हनुमान पांडे को मार गिराने में सफलता हासिल की है।
रविवार सुबह लखनऊ के सरोजिनी नगर में एसटीएफ ने राकेश पांडे का एनकाउंटर किया है। आज रविवार की सुबह 1 लाख के इनामी बदमाश हनुमान पाण्डेय उर्फ राकेश पाण्डेय को मुठभेड़ के दौरान मार गिराया है।
हनुमान पाण्डेय पर यूपी के कई जनपदों में 1 दर्जन से अधिक हत्या सहित संगीन मामले दर्ज थे। चर्चित बीजेपी विधायक कृष्णा नन्द राय की हत्या में भी ये शामिल था। मुख्तार अंसारी और मुन्ना बजरंगी का सक्रिय सदस्य था और इनके लिए शॉर्प शूटर के तौर पर काम करता था।
एसटीएफ की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक राकेश पाण्डेय उर्फ हनुमान पाण्डेय अपने 5 साथियों के साथ सरोजनीनगर इलाके में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है।जिसके बाद एसटीएफ और पुलिस ने मिलकर घेराबंदी शुरू की।
सरोजनीनगर जैसे ही हनुमान की गाड़ी पहुँची। पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया गया। लेकिन वह टीम पर फायरिंग करते हुए गाड़ी तेजी से भगाने लगा। इस दौरान इसकी गाड़ी पेड़ से टकराई और जवाबी कार्यवाही में एसटीएफ और पुलिस की टीम द्वारा बदमाश मारे गए। एक गाड़ी में 5 लोग सवार थे। इस मुठभेड़ में राकेश पाण्डेय 5 अन्य साथी भागने में कामयाब रहे है।
वहीं पुलिस ने मौके से दो पिस्टल, कारतूस और इनोवा गाड़ी बरामद की है। मऊ के कोपागंज का रहने वाला बदमाश हनुमान पाण्डेय मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद मुख्तार अंसारी गैंग का बड़ा शूटर बन गया था। और गैंग के लिए काम कर रहा था।
ये तब चर्चा में आया जब विधायक कृष्णा नंन्द राय की हत्या में इसका नाम आया । मऊ , गाजीपुर, इलाहाबाद , लखनऊ सहित कई जनपदों में इसने एक के बाद एक कई सनसनीखेज वारदातों को अंजाम दे, यूपी में खलबली मचा दी। पुलिस के लिए सिरदर्द बने हनुमान की लगातार तलाश की जा रही थी।