राहुल यादव, लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने समस्त जिलाधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि उनके जनपदों में विभिन्न प्रयोजनों से आवासित अन्य प्रदेशों के निवासियों एवं विदेशी नागरिकों की सहायता के लिए जनपद स्तर पर एक नोडल अधिकारी नामित कर इसकी सूचना स्टाफ आॅफिसर मुख्य सचिव विशाल भारद्वाज को उनकी ई-मेल पर उपलब्ध करायें। इन नोडल अधिकारियों को विभिन्न राज्यों के लिये शासन के तैनात किये गये राज्य नोडल अधिकारियों का विवरण फोन नम्बर आदि उपलब्ध कराया जायेगा ।
लाॅक-डाउन का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करायें: मुख्य सचिव
मुख्य सचिव ने यह निर्देश समस्त जिलाधिकारियों को परिपत्र निर्गत कर दिये हैं। उन्होंने कहा कि जनपदों में अन्य प्रदेशों के निवासियों एवं विदेशी नागरिकों से सम्पर्क कर यह सुनिश्चित कर लिया जाये कि उन्हें भोजन, सुरक्षा, चिकित्सा आदि के सम्बन्ध में कोई कठिनाई तो नहीं है। सभी व्यक्तियों से यह अनुरोध किया जाये कि वे जहां पर हैं, वहीं रहें, कहीं अन्यत्र जाने का प्रयास न करें। राजेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि यदि ऐसे किन्हीं व्यक्तियों को भोजन की समस्या पायी जाती है, तो सम्बन्धित अधिकारी स्वयं मौके पर जायें तथा उन्हें खाद्यान्न, गैस सिलेण्डर आदि उपलब्ध कराने की व्यवस्था कर दें, ताकि भोजन आदि की कोई समस्या न हो। ऐसे व्यक्तियों का विवरण सम्बन्धित राज्य नोडल अधिकारी व उनके कार्यालय को भी अवश्य उपलब्ध करायें ।