ब्रेकिंग:

हमें भविष्य में भी जनता कर्फ्यू जैसे कार्यक्रम के लिए रहना चाहिए तैयार-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

लखनऊ, 22 मार्च। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जनता कर्फ्यू को देश के हर नागरिक का समर्थन मिल रहा है। जागरूकता ही इसका बचाव है। यह एक सामूहिक लड़ाई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें भविष्य में भी जनता कर्फ्यू जैसे कार्यक्रम के लिए तैयार रहना चाहिए। उन्होंने कोरोना वायरस के संक्रमण के खिलाफ जंग में उतरे डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, कर्मचारियों, अधिकारियों, पुलिसकर्मियों, सेना और पैरा फोर्स का आभार भी व्यक्त किया।


मुख्यमंत्री गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में है। वहीं से वह पूरे प्रदेश पर नजर रख रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के इलाज से ज्यादा महत्वपूर्ण उसका बचाव है।  इसके लिए सारे प्रयास किए जा रहे हैं।

 कोरोना वायरस एक संक्रामक बीमारी है, छूत की बीमारी है। एक दूसरे के साथ संपर्क से इस बीमारी का प्रचार होता है। एक संक्रमित व्यक्ति से यह बीमारी दूसरे को भी संक्रमित करती है।

इसलिए आवश्यक है कि हम सोशल डिस्टेंस बनाकर रखें बार बार हाथ धोने और अन्य दूसरे उपाय अपनाकर हम इस संक्रमण से स्वयं को बचा सकते हैं। डॉक्टर द्वारा किए जा रहे सलाह और सुझाव का ध्यान रखें यह अत्यंत महत्वपूर्ण है इसलिए ही आज जनता कर्फ्यू का आह्वान किया गया है ।

देश की 130 करोड़ जनता को कोरोना वायरस से सुरक्षित कर रखने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह आह्वान किया है। मैं अपील करना चाहता हूं प्रदेशवासियों से कि हर नागरिक अपनी सहभागिता का निर्वहन करें राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें।

कोरोना वायरस से बचाव के लिए हम जितनी सावधानी बरत रहे यह अत्यंत महत्वपूर्ण होगा। उन्होंने कहा कि एमआरपी से ज्यादा कीमत न वसूल की जाए। जमाखोरी न की जाए। जो ऐसे करते हैं उन लोगो के खिलाफ करवाई होगी। 

Loading...

Check Also

बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में 23 आश्रितों को कनिष्ठ सहायक व 01 को चतुर्थ श्रेणी पद पर मिली तैनाती

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में शनिवार को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com