अशाेेेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के नए अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने गुरुवार को पदभार संभाल लिया। 1990 बैच के आईपीएस अफसर प्रशांत कुमार अभी तक एडीजी मेरठ जोन के पद पर तैनात थे।
निवर्तमान एडीजी लॉ एंड आर्डर पीवी रामाशास्त्री ने प्रशांत कुमार को पदभार ग्रहण कराया। जबकि अभी तक यह जिम्मेदारी संभाल रहे पीवी रामाशास्त्री को अपर पुलिस महानिदेशक सतर्कता अधिष्ठान बनाया गया है।
बता दें कि बीते मंगलवार को योगी सरकार ने प्रदेश के पुलिस विभाग में शीर्ष स्तर पर बड़ा बदलाव करते हुए 10 वरिष्ठ आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया है।
पीवी रामाशास्त्री के अलावा सरकार ने लखनऊ रेंज के पुलिस महानिरीक्षक एसके भगत को भी हटाकर गृह विभाग में सचिव बनाया है। एसके भगत की जगह लक्ष्मी सिंह को आईजी रेंज लखनऊ बनाया गया है।
लक्ष्मी सिंह अभी तक आईजी पीटीएस मेरठ के पद पर तैनात थीं। अभी तक एडीजी वीमेन पाॅवर लाइन के पद पर तैनात रहीं अंजू गुप्ता को आईजी पीटीएस मेरठ भेजा गया है। वहीं एडीजी नीरा रावत को एडीजी वीमेन पाॅवर लाइन बनाया गया है।